Close

छत्तीसगढ़ को IIT भिलाई के विस्तार की सौगात, अब 6,500 से ज़्यादा छात्रों को मिलेगा पढ़ाई का मौका

Advertisement Carousel

दिल्ली/रायपुर। नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय कैबिनेट बैठक में आज छत्तीसगढ़ के लिए एक बड़ी घोषणा हुई। देश के पांच नए आईआईटी संस्थानों – जिनमें छत्तीसगढ़ का IIT भिलाई भी शामिल है – की शैक्षणिक और आधारभूत संरचना का विस्तार करने की मंजूरी दे दी गई है। इस फैसले से आने वाले चार वर्षों में देशभर के 6,500 से अधिक छात्र इन प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ाई का सपना पूरा कर सकेंगे। खास बात यह है कि IIT भिलाई में अब और अधिक सीटें होंगी, जिससे छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों के युवाओं को भी लाभ मिलेगा।



सरकार ने इस विस्तार के लिए 11,828.79 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है, जो साल 2025-26 से 2028-29 तक खर्च होगा। इसके अंतर्गत न केवल नई इमारतें और आधुनिक सुविधाएं बनाई जाएंगी, बल्कि 130 नए प्रोफेसर पदों का सृजन भी होगा, जिससे पढ़ाई और शोध का स्तर और मजबूत होगा। IIT भिलाई के साथ-साथ इसमें आंध्र प्रदेश (तिरुपति), जम्मू-कश्मीर (जम्मू), कर्नाटक (धारवाड़) और केरल (पालक्काड़) के IIT शामिल हैं।

IIT भिलाई पहले से ही अपने स्थायी परिसर में कार्य कर रहा है, लेकिन इस विस्तार के बाद यह संस्थान अब और भी अधिक छात्रों के लिए शिक्षा और नवाचार का केंद्र बनेगा। चार वर्षों में पूरे देश के छात्रों के लिए 13,687 सीटें उपलब्ध होंगी, जो अभी 7,111 हैं। इसका मतलब है कि 6,576 नई सीटों का इजाफा होगा।

इस योजना से न केवल छात्रों को लाभ मिलेगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। शिक्षकों, कर्मचारियों और शोधकर्ताओं की भर्ती के साथ-साथ आसपास के इलाकों में मकान, परिवहन और अन्य सेवाओं की मांग भी बढ़ेगी। IIT भिलाई अब छत्तीसगढ़ में तकनीकी शिक्षा, नवाचार और रोजगार का बड़ा केंद्र बनने जा रहा है।

scroll to top