Close

CGBSE RESULT 2025: कैंसर से बहादुरी से लड़ रही है 10 वीं में छत्तीसगढ़ में टॉप करने वाली इशिका, बहादुरी और इच्छाशक्ति को हर कोई कर रहा सलाम

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। 10वीं में कांकेर जिले की छात्रा इशिका बाला ने 99.17% अंक हासिल कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। इशिका की कहानी सबको वह हैरान करने वाली है। 10वीं में छत्तीसगढ़ में टॉप करने वाली इशिका ब्लड कैंसर से बहादुरी से जंग लड़ रही है। इस जानलेवा बीमारी को हराते हुए इशिका ने कड़ी मेहनत करते हुए पुरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। परिणाम आते ही हर कोई बहादुरी और इच्छाशक्ति को सलाम कर रहा है।



कांकेर जिले के परलकोट पीवी नंबर 51 की रहने वाली इशिका के पिता शंकर बाला किसान हैं और उनकी मां का इति बाला गृहणी है। कैंसर के इलाज के बावजूद उन्होंने अपनी पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी। पिछले साल कैंसर के इलाज के कारण इशिका 10वीं की परीक्षा नहीं दे पाई थीं। उस समय उनका इलाज चल रहा था, और इस कारण वह परीक्षा में शामिल नहीं हो सकी। इस स्थिति में इशिका बहुत मायूस हो गई थीं, लेकिन उनके माता-पिता और शिक्षकों की प्रेरणा ने उन्हें फिर से हिम्मत दी। इस बार इशिका ने कैंसर के इलाज के साथ-साथ 10वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू की। इलाज के दौरान दर्द और थकान के बावजूद, उन्होंने पूरी तरह से सकारात्मक रहते हुए पढ़ाई की और अपने लक्ष्य को हासिल किया।

scroll to top