रायपुर।10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद अब छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् रायपुर 10 वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जारी रिजल्ट के अनुसार 10वीं बोर्ड में जशपुर जिले की रीना ने 79.57 % के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है। जबकि 12वीं बोर्ड में 12 वीं में बलौदा बाजार जिले की प्रिंसी मधुकर ने 87.43 % के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2023-24 में कुल 41 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे, जिसमें 3505 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें 10वीं बोर्ड के 817 और 12वीं बोर्ड के 507 छात्र थे। छात्र अपना परिणाम https://chhattisgarhsanskritboard.in/results.php पर जाकर देख सकेंगे।
गौरतलब है कि हाल ही में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया था। रिजल्ट जारी होने के बाद सीएम साय ने पास हुए स्टूडेंट को बधाई दी है।