Close

अमेरिका में रहने वाले भारतीयों को महंगा पड़ेगा घर पैसे भेजना, लग सकता है 5% रेमिटेंस टैक्स


Ad
R.O. No. 13250/31

दिल्ली.अगर आप अमेरिका में रहकर भारत में अपने माता-पिता या परिवार को पैसे भेजते हैं, तो ये खबर आपके लिए खास है. दरअसल, अमेरिका में एक नया बिल का प्रस्ताव आया है. यह बिल अमेरिका में रह रहे लाखों भारतीय समेत कई देशों को एनआरआई के लिए चिंता का सबब बन गया है. ‘द वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ (The One, Big, Beautiful Bill) में गैर-अमेरिकी नागरिकों की ओर से विदेश में भेजे जाने वाले पैसों पर 5 फीसदी रेमिटेंस टैक्स लगाने की बात कही गई है.



भारत को होगा बड़ा नुकसान
अगर यह बिल पास होता है तो इसका असर H-1B, F-1 वीजा धारकों, ग्रीन कार्ड होल्डरों और अवैध तौर पर रह रहे भारतीयों पर पड़ेगा. प्रस्ताव में बताया गया है कि पैसे ट्रांसफर चाहे वेस्टर्न यूनियन, पेपाल या किसी बैंक के जरिए हो, ट्रांसफर के समय टैक्स काट लिया जाएगा. इससे भारतीय प्रवासियों को 1.6 अरब डॉलर (लगभग 13,800 करोड़ रुपये) का अतिरिक्त टैक्स देना पड़ सकता है.

अमेरिकी नागरिकों के जरिए भेजे गए पैसे पर टैक्स लागू नहीं
389 पेज के इस बिल के पेज 327 पर रेमिटेंस टैक्स का उल्लेख किया गया है. प्रस्तावित बिल में बताया गया कि गैर-अमेरिकी नागरिकों द्वारा किसी भी राशि के ट्रांसफर पर 5 फीसदी टैक्स लगेगा. हालांकि यह टैक्स अमेरिकी नागरिकों के जरिए भेजे गए पैसे पर लागू नहीं होगा.

NRIs की बढ़ेंगी मुश्किलें
इस प्रस्ताव के बाद एनआरआई समुदाय में चिंता बढ़ गई है. उन्हें हर 1 लाख रुपये के ट्रांसफर पर 5,000 रुपये टैक्स देना होगा. शिक्षा, स्वास्थ्य और बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल पर असर हो सकता है.

scroll to top