Close

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी IHM रायपुर को बधाई – हॉस्पिटैलिटी शिक्षा में छत्तीसगढ़ का चमकता सितारा


Ad
R.O. No. 13250/31

• IHM रायपुर का 100% प्लेसमेंट रिकॉर्ड बना राज्य के युवाओं के लिए प्रेरणा
• राज्य सरकार की पहल से उभर रहा है नया रायपुर हॉस्पिटैलिटी एजुकेशन का हब
• राष्ट्रीय स्तर पर चमक रहे हैं IHM रायपुर के छात्र – सम्मान, पुरस्कार और रोजगार
• शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रारंभ – छत्तीसगढ़ के युवाओं को सुनहरा अवसर
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने IHM रायपुर को दी बधाई
“100% प्लेसमेंट के साथ संस्थान बना युवाओं के आत्मनिर्भर भविष्य का प्रतीक”



रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य होटल प्रबंधन संस्थान (IHM) रायपुर की उत्कृष्ट उपलब्धियों और 100% प्लेसमेंट रिकॉर्ड पर गहरी प्रसन्नता व्यक्त की है और संस्थान को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह संस्थान छत्तीसगढ़ सरकार की दूरदर्शी नीतियों का प्रत्यक्ष परिणाम है, जो न केवल गुणवत्तापूर्ण हॉस्पिटैलिटी शिक्षा प्रदान कर रहा है, बल्कि राज्य के युवाओं को रोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त बना रहा है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा,
❝ IHM रायपुर ने 100% प्लेसमेंट का रिकॉर्ड कायम कर यह सिद्ध कर दिया है कि छत्तीसगढ़ के युवाओं में क्षमता, हुनर और आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं है। यह राज्य सरकार की प्राथमिकता रही है कि हम अपने युवाओं को न केवल शिक्षित करें, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर भी बनाएं – और IHM रायपुर इस लक्ष्य को पूरी निष्ठा से पूरा कर रहा है। ❞
IHM रायपुर में अब तक बी.एससी. के तीन बैच सफलतापूर्वक पास हो चुके हैं, और प्रत्येक बैच को शत-प्रतिशत प्लेसमेंट प्राप्त हुआ है। हाल ही में शैक्षणिक सत्र 2024-2025 के 44 विद्यार्थियों को देश की प्रतिष्ठित कंपनियों — जैसे ITC Hotels, Taj Hotels (IHCL), Le Meridien, Mayfair Resorts, Reliance Retail, Jubilant FoodWorks (Domino’s), Evolta-HMS Host आदि — में चयनित किया गया।
🔹 कुल 50 विद्यार्थियों में से 44 ने प्लेसमेंट के लिए आवेदन किया था और सभी का सफलतापूर्वक चयन हुआ।
🔹 शेष 5 विद्यार्थी उच्च शिक्षा (Higher Education) के लिए आगे बढ़ रहे हैं,
🔹 जबकि 1 विद्यार्थी स्वयं के होटल व्यवसाय से जुड़ा है और अपने होटल का संचालन करेगा।
इनमें से 25 विद्यार्थियों को मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में चुना गया है, जो प्रशिक्षण उपरांत असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत होंगे।
जुबिलेंट फूड वर्क्स डोमिनोज़ पिज़्ज़ा ने पाँच विद्यार्थियों — शैलेंद्र पोर्ते, सुश्री तोशिमा पटेल, विनोद, सुमित राज एवं सूर्यप्रकाश — को असिस्टेंट गेस्ट डिलाइट मैनेजर के पद पर नियुक्त किया है। उन्हें प्रशिक्षण काल में ₹2,95,000/- वार्षिक + 12% वेरिएबल पे + ₹60,000/- डिफर्ड रिटेंशन बोनस मिलेगा।

संस्थान द्वारा संचालित कोर्सेज:
• बी.एससी. इन हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन (JNU, नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त)
• डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन (1.5 वर्ष)
• डिप्लोमा इन हाउसकीपिंग ऑपरेशन (1.5 वर्ष)
• डिप्लोमा इन फूड एंड बेवरेज सर्विस (1.5 वर्ष)
डिप्लोमा कोर्स के छात्र मात्र एक वर्ष की पढ़ाई के बाद भी फाइव स्टार होटलों में काम करने का अवसर प्राप्त कर लेते हैं। IHM रायपुर के छात्र लगातार राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं — जैसे “एडिबल क्रॉकरी एंड कटलरी डिज़ाइन चैलेंज”, “बडिंग शेफ”, “एवरेस्ट बेटर किचन कुलिनरी और बेकरी चैलेंज” — में भाग लेकर पुरस्कार प्राप्त कर रहे हैं।
संस्थान जरूरतमंद छात्रों को छात्रवृत्ति दिलाने में भी सहयोग करता है ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर मिल सके।संस्थान की यह उपलब्धियाँ संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के सचिव अन्बलगन पी. (आईएएस), एवं संस्थान के प्राचार्य विवेक आचार्य (आईएफएस) के मार्गदर्शन और नेतृत्व में संभव हुई हैं।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य को हॉस्पिटैलिटी और पर्यटन शिक्षा में राष्ट्रीय आदर्श बनाएगी और IHM रायपुर इस दिशा में एक मजबूत स्तंभ बन चुका है।
शैक्षणिक सत्र 2025-2026 के लिए डिग्री एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ है। मुख्यमंत्री ने राज्य के युवाओं से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं।

 

 

scroll to top