Close

बड़ी खबर : देश में फिर बढने लगे कोरोना के केस, 257 एक्टिव केस ,सरकार ने जारी किया अलर्ट


Ad
R.O. No. 13250/31

 



दिल्ली। देश में एक बार फिर से कोरोना ने कहर बरसाना शुरु कर दिया है। बढ़ते हुए केसों को देखते हुए केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार 19 मई तक देश भर में कोविड-19 के 257 एक्टिव मामले दर्ज किए गए हैं। भारत के अलावा अन्य देशों में भी स्थिति चिंताजनक है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेट के मुताबिक एशिया में कोविड-19 के मामलों में काफी वृद्धि हुई है। इनमें से अधिकांश मामले जेएन.1 वेरिएंट से जुड़े हैं। भारत में 12 मई तक 164 नए केस सामने आए हैं, जिनमें केरल में सबसे ज्यादा 69 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र और तमिलनाडु जैसे राज्यों में भी कोविड-19 ने फिर से दस्तक दी है जहाँ कई नए मरीज मिले हैं।

बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है, और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। अधिकांश मामले हल्के बताए जा रहे हैं, लेकिन सरकार स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रही है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

 

 

scroll to top