रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय की सहमति के बाद सरकार ने कुछ निगम-मंडल और आयोगों में पूर्व में प्रस्तावित नियुक्तियों को बदल दिया है। शासन से जारी किए गए आदेश के अनुसार शालिनी राजपूत को छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड का अध्यक्ष, चन्द्रकान्ति वर्मा को छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का उपाध्यक्ष, श्रीनिवास राव मद्दी को छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड का अध्यक्ष तथा केदार नाथ गुप्ता को छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
नियुक्तियों में बदलाव के कारण नहीं बताए गए हैं। फिर भी, माना जा रहा है कि पार्टी में उच्चस्तर से आई अनुशंसा के बाद ज़िम्मेदारियों में बदलाव किया गया है। जबकि इन पदों पर पूर्व में नियुक्त पदाधिकारी जॉइन कर चुके थे और उनका जगह जगह स्वागत भी हो चुका था। बहरहाल, सीएम विष्णु देव साय ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए विश्वास जताया कि वे अपने-अपने दायित्वों का प्रतिबद्धता से निर्वहन करते हुए राज्य के विकास और जनहित में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे।