Close

वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन ने भगवान श्री परशुराम की 1100 दीपों से की महाआरती


Ad
R.O. No. 13250/31

रायपुर। वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन एवं सर्व युवा ब्राह्मण परिषद के संयुक्त तत्वाधान में भगवान श्री परशुराम जी की महाआरती 11सौ दीपों से महाआरती आचार्य श्री इन्दूभवानन्द जी महाराजश्री की अगुवाई में श्री दूधाधारी सत्संग भवन में सम्पन्न हुई.
सभा को संबोधित करते हुए आचार्य श्री इन्दूभवानन्द जी महाराज ने भगवान श्री परशुराम जी के बारे में बताया कि वे शास्त्र एवं शस्त्र दोनों ही विधा में पारंगत थे. अधर्मियों, राक्षसों के नाश में वे कोई संकोच नहीं करते थे. वे सच्चे धर्म रक्षक थे. गंगा पुत्र भीम, द्रोणाचार्य, अंगराज कर्ण जैसे महान योद्धाओं के वे गुरु थे. अपने माता-पिता के वे आज्ञाकारी थे एवं दोनों के सम्मान रखते थे.



प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द ओझा ने संगठन के वार्षिक आयोजनों पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहित पधारे समाज प्रमुखों का स्वागत सत्कार करवाया. कार्यक्रम संयोजक नितिन कुमार झा ने भगवान श्री परशुराम जी को विप्रों के आराध्य देव से सम्बोधित करते हुए कहा कि वे आज भी विप्र एकता के प्रतीक हैं. महिला अध्यक्ष नमिता शर्मा ने महिलाओं द्वारा पूजन तैयारियों के विषय में जानकारी साझा कीं.

सभा को राष्ट्रीय महासचिव एवं कान्य कुब्ज ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा, प्रदेश महासचिव डॉ सुनील कुमार ओझा, प्रदेश उपाध्यक्ष यशवंत पुरोहित, प्रदेश सलाहकार रज्जन अग्निहोत्री, युवा अध्यक्ष अविनय दूबे, प्रदेश उपाध्यक्ष यशवंत पुरोहित, सरयूपारी ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष दशरथ प्रसाद शुक्ला, सनाढ्य ब्राह्मण समाज के प्रमुख अमृतलाल बिलथरे, अखण्ड ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष योगेश शर्मा, बिलासपुर के अध्यक्ष रेखेन्द्र तिवारी एवं सच्चिदानंद तिवारी, विप्र वाहिनी के अध्यक्ष दिनेश शुक्ला, गौड़ ब्राह्मण अध्यक्ष किशन बाजारी, मिथिलायतन से खरानंद मिश्रा आदि ने भी सम्बोधित किया.

कार्यक्रम स्थल में एसके केयर हॉस्पिटल के सौजन्य से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने फ्री कंसल्टेंसी, टेस्ट एवं मेडीसन प्राप्त किया. इस में सीईओ डाॅ सुनील ओझा, डाॅ जया बाजपेई एवं चेयरपर्सन सीमा ओझा के साथ स्टाफ ने सहयोग किया.

कार्यक्रम का आरंभ भजन मंडलियों ने हुआ, जिसमें मंडलियों से जुड़ी महिलायें संगीतमयी भजनों से समां बांधे रखीं. अंत में आचार्य श्री इन्दूभवानन्द जी महाराजश्री, संगठन के पदाधिकारी, विप्र समाज प्रमुखजन, विप्रजनों ने शंख, घंटा, ढ़ोल-धुमाल के साथ भगवान श्री परशुराम जी की 11सौ दीपों से महाआरती की गई. जय-जय परशुराम के नारों से स्थल गुंजायमान रहा. इसके पश्चात सभी ने भोजन रुपी प्रसाद ग्रहण किया.

कार्यक्रम में प्रमुख रुप से पूर्व विधायक वीरेन्द्र पाण्डेय, ओमप्रकाश मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष, महिला महासचिव सुमन मिश्रा, सुमन शर्मा बाजपेई, सतीश शर्मा, राघवेंद्र पाठक, रवि शर्मा, उमेश शर्मा, सुरभी शर्मा, बबीता मिश्रा, वीणा मिश्रा, सुलभा पाण्डेय, सुमन पाण्डेय, प्रीति मिश्रा, सीमा पाण्डेय, सुनीता शर्मा, अनिता राव, कल्पना मिश्रा, सरयूपारिण ब्राह्मण से विजयशंकर पाण्डेय, गौतम ओझा, कपिल ओझा, कान्यकुब्ज ब्राह्मण से – राजेश दीक्षित, गिरजाशंकर दीक्षित, आलोक तिवारी, शिव नारायण तिवारी, विभा तिवारी, विमलेश तिवारी बिलासपुर, कनकलता मिश्रा, उमा तिवारी बेमेतरा, ओ पी शर्मा भिलाई, अंजु पाण्डेय ब्राह्मण एकता परिषद खरोरा, मृणालिका राजेंद्र ओझा चरामेती, वसुधा राकेश तिवारी, सुनील बंजारी, डा विकास पाठक गौड़ ब्राह्मण, नीरज पाण्डेय अखिल भारतीय हिन्दू महासभा, रंजीता शर्मा ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

 

scroll to top