Close

वित्त मंत्री ओपी चौधरी से एसईसीएल के सीएमडी हरीश दुहन ने की मुलाकात


Ad
R.O. No. 13250/31

रायपुर। वित्त मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ओपी चौधरी से एसईसीएल सीएमडी हरीश दुहन ने सौजन्य भेंट की। इस दौरान एसईसीएल निदेशक (एचआर) बिरंची दास भी उपस्थित रहे।



मुलाकात के दौरान सीएमडी दुहन ने मंत्री ओपी चौधरी को राष्ट्र की ऊर्जा ज़रूरतों को पूरा करने एवं अंचल के विकास में एसईसीएल द्वारा दिए जा रहे योगदान के बारे में जानकारी दी।

scroll to top