Close

अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी : 27 नक्सलियों को ढेर करने के बाद बीजापुर लौटे सुरक्षा बल, बैकअप पार्टी भी सुरक्षित


Ad
R.O. No. 13250/31

बीजापुर। अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों की संयुक्त ऑपरेशन में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षा बलों ने 27 नक्सलियों को मार गिराया है जिनमें से एक डेढ़ करोड़ का इनामी नक्सली भी शामिल है। यह ऑपरेशन सुकमा, नारायणपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा और बीजापुर के संयुक्त प्रयास से चलाया गया था।



इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने बड़ी संख्या में नक्सलियों को घेर लिया था जिनमें से कई मुठभेड़ों के दौरान मारे गए। मारे गए नक्सलियों में एक प्रमुख नेता था जिस पर करोड़ों का इनाम था। इन नक्सलियों के शवों को चॉपर से लाया गया और सुरक्षा बलों ने मौके से उन्हें निकालने में सफलता प्राप्त की।

बता दे की सुकमा जिले में मुठभेड़ जारी है और बड़ी संख्या में नक्सली फंसे हुए हैं। हालांकि सुरक्षाबलों की मुस्तैदी के कारण ऑपरेशन को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। बीजापुर जिले के एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) का दल जो इस ऑपरेशन का हिस्सा था वो भी अब अपनी बैकअप पार्टी के साथ सुरक्षित रूप से वापस लौट रहा है। खास बात यह है कि इस दल में महिलाओं का भी एक हिस्सा था जो पूरी तरह से सुरक्षित बीजापुर लौट आए हैं।

 

scroll to top