Close

छत्तीसगढ़ में फिर से हुई कोरोना की एंट्री ,राजधानी रायपुर में 41 साल का व्यक्ति कोविड पॉजिटिव, मचा हड़कंप


Ad
R.O. No. 13250/31

रायपुर। देश में फिर से कोरोना के केसेस देखने को मिल रहे हैं, इस कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में फिर कोरोना की एंट्री हो गई है। यहां के 41 साल का व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाया गया है। युवक को सर्दी और खांसी के लक्षण था। इसके बाद उसने कोरोना टेस्ट कराया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल युवक को निजी अस्पताल के आइसोलेटेड वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।



 

कोरोना के मद्देनजर राज्य सरकार की तैयारियों के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि कोविड को लेकर हमारी तैयारी पूरी है। बेड रिजर्व है। डॉक्टर और दवाईयों की उपलब्धता भी सुनिश्चित कर ली गई है। ऑक्सीजन सिलेंडर भी पर्याप्त है।

 

बता दें कि कोरोना वायरस का बढ़ता संक्रमण एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ाने लगा है। हांगकांग-सिंगापुर के बाद अब भारत में भी संक्रमण के मामलों में उछाल देखने को मिल रही है। अलग-अलग राज्यों से प्राप्त हो रही जानकारियों के मुताबिक यहां कोरोना फिर से एक्टिव हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सबसे अधिक प्रभावित राज्य केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र हैं, जहां कुल मिलाकर 85% से अधिक सक्रिय मामले हैं। केरल 95 सक्रिय मामलों के साथ सूची में सबसे ऊपर है, तमिलनाडु में 66 और महाराष्ट्र में 56 हैं। दिल्ली (23), पुडुचेरी (10), कर्नाटक (13), गुजरात (7), राजस्थान (2), हरियाणा (1), सिक्किम (1) और पश्चिम बंगाल (1) शामिल हैं।

 

scroll to top