#crime #प्रदेश

कवर्धा में 70 वर्षीय बुजुर्ग को अज्ञात हमलावरों ने जिंदा जला दिया, तीन दिन में ये तीसरी वारदात, इलाके में दहशत

Advertisement Carousel

कवर्धा। कबीरधाम जिले में अपराधों का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा ही। सिंघनपुरी थाना क्षेत्र के बामी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 70 वर्षीय झाड़ी साहू को अज्ञात हमलावरों ने घर में जिंदा जला दिया। जिले में तीन दिनों में यह तीसरी हत्या है, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है।



जानकारी के अनुसार पीड़ित अपने घर के बाहर सो रहा था। तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग और धुएं के कारण परिवार जाग गया, लेकिन तब तक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो चुकी थी।इस खौफनाक घटना के बाद गांव वाले डरे हुए हैं। लोगों का कहना है कि लगातार हो रही हत्याओं से उनकी सुरक्षा खतरे में है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हत्यारे की तलाश जारी है।