Close

अदाणी फाउंडेशन ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस,ड्रॉइंग प्रतियोगिता और पौधारोपण से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Advertisement Carousel

०  कार्यक्रम में छात्रों ने लिया बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा



जामुल। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एसीसी सीमेंट की सीएसआर पहल के अंतर्गत अदाणी फाउंडेशन जामुल ने एक खास जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसके तहत विभिन्न आयोजनों द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर के छात्रों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुई, जिससे माहौल खुशनुमा बन गया। इसके बाद उत्थान कोचिंग सेंटर के बच्चों के बीच ड्रॉइंग प्रतियोगिता आयोजित कराई गई, जिसमें बच्चों ने पर्यावरण से जुड़े सुंदर चित्र बनाकर अपनी रचनात्मकता दर्शाई। प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ प्लास्टिक मुक्त भारत पर आधारित नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया, जिसने दर्शकों को प्लास्टिक का उपयोग कम करने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीईसीबी दुर्ग की रीजनल ऑफिसर डॉ. अनीता सावंत और एसीसी प्लांट के चीफ प्लांट मैनेजर श्री सुदीप्तो मोंडल मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथियों में मानव संसाधन प्रमुख श्री रमेश उडुपी, पर्यावरण प्रमुख श्री तपन कर्मकार, माइन्स मैनेजर श्री दीपक सिंह, जामुल माइंस टीम और अदाणी फाउंडेशन की टीम ने भाग लिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. अनीता सावंत ने अपने भाषण में कहा, “हम प्रकृति से अलग नहीं हैं, बल्कि उसका ही हिस्सा हैं। इसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है।” वहीं श्री सुदीप्तो मोंडल ने प्लास्टिक के खतरे पर चिंता जताई और कहा कि इससे छुटकारा पाना हम सभी की जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम का समापन पौधारोपण के साथ हुआ, जिसमें सभी अतिथियों और प्रतिभागियों ने मिलकर पौधे लगाए और पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया। यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि समाज में प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी और जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था।

बता दें कि अदाणी समूह ने 2030 तक 10 करोड़ पौधे लगाने की प्रतिज्ञा ली है, जो भारत में सबसे बड़ी और विश्व स्तर पर सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। यह कदम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरा-भरा भविष्य विकसित करने और पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति अदाणी समूह की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

scroll to top