#प्रदेश #राष्ट्रीय

Air India Plane Crash: मैच हुआ पूर्व CM विजय रुपाणी का DNA, परिवारवालों को सौंपा गया पार्थिव शरीर ,राजकोट में होगा अंतिम संस्कार

Advertisement Carousel

 

अहमदाबाद। अहमदाबाद के विमान हादसे में जान गंवाने वाले गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का डीएनए मैच हो गया है। उनका पार्थिव शरीर उनके परिवारवालों को सौंपा जाएगा। जानकारी के मुताबिक, राजकोट में उनका अंतिम संस्कार होगा।

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने बताया, आज सुबह करीब 11:10 बजे उनका डीएनए मैच हो गया। उनके परिवारवालों को उनका पार्थिव शरीर सौंपा जाएगा।

बता दें कि 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान क्रैश हो गया। विमान में सवार 242 लोगों में से 241 लोगों की मौत हो गई। विजय रुपाणी अपनी पत्नी और बेटी से मिलने लंदन जा रहे थे।बता दें कि अब तक डीएनए टेस्टिंग के जरिए 32 पीड़ितों की पहचान हो पाई है। 14 के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।