Close

छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में कोरोना के मिले 14 नए मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने दी सावधानी बरतने की सलाह

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को राज्य में 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जिससे अब कुल संक्रमितों की संख्या 131 पहुंच गई है। यह जानकारी राज्य के कोरोना कंट्रोल एंड डिमांड सेंटर से जारी की गई है।
ताजा आंकड़ों के अनुसार, रायपुर से 6, दुर्ग से 3, बिलासपुर से 2 और सरगुजा से 3 नए मामले सामने आए हैं। इन जिलों में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है।वहीं स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को इससे जुडी सावधानियां बरतने की सलाह दी है।



फिलहाल राज्य में 57 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें से 45 मरीज होम आइसोलेशन में हैं जबकि 12 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। राहत की बात यह है कि अब तक कुल 73 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

 

scroll to top