Close

आज कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट राजधानी में ,कार्यकारिणी की बैठक के साथ विधायकों के साथ करेंगे मुलाकात

Advertisement Carousel

रायपुर।आज AICC के महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट रायपुर पहुंचे। जहां वे कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में विभिन्न बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद विधायकों से विस्तार से चर्चा करेंगे।



बता दें कि, कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी एवं वरिष्ठ नेताओं की बैठक लेंगे। इसके बाद सचिन पायलट प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक लेंगे। वहीं कांग्रेस विधायकों की एक मीटिंग रात में बुलाई गई है जिसमें सचिन पायलट उपस्थित रहेंगे।

वहीं आज की इस बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि, सभी संगठनों की बैठक होगी। जिसमें अलग- अलग विषय पर चर्चा होगी। वहीं कुछ नियुक्ति होनी है उस पर चर्चा होगी। विधायक दल की बैठक को लेकर कहा कि, सभी कांग्रेस के विधायकों को बुलाया गया है, सभी से चर्चा होगी। सदन में किस तरह से सरकार को घेरना है उस पर चर्चा होगी। ये सरकार दिल्ली से चल रही है, उनको बताया जाएगा कि, छत्तीसगढ़ की जनता ने चुना है, यहां की जनता के हिसाब से फैसले ले।

 

scroll to top