Close

आषाढ़ में लगी रिमझिम बारिश की झड़ी, IMD ने छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब जाकर मानसून ने जोर पकड़ लिया है। प्रदेशभर में बुधवार सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है। आषाढ़ में सावन की झड़ी लगी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 5 दिनों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे साफ संकेत मिल रहा है कि बारिश का यह सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है।



मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग के जिलों में सबसे ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। रायगढ़, जशपुर, अंबिकापुर और बलरामपुर जैसे इलाकों में भारी वर्षा के चलते जनजीवन प्रभावित हो सकता है। लोगों को निचले इलाकों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

रायपुर समेत पांच संभागों में भारी वर्षा की चेतावनी
IMD के अनुसार, 26 जून से राजधानी रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभागों में मध्यम से भारी वर्षा की पूरी संभावना है। मौसम विभाग ने खासकर राजधानी रायपुर में अगले कुछ दिनों तक लगातार वर्षा का पूर्वानुमान जताया है, जहां बुधवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

चक्रवात और द्रोणिका के दबाव में हुई भारी बारिश
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती परिसंचरण और मध्य भारत में सक्रिय द्रोणिका (ट्रफ लाइन) की वजह से छत्तीसगढ़ में यह भारी वर्षा हो रही है। इस प्रणाली के कारण नमी से लदी हवाएं प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जमकर बारिश करा रही हैं।

चूंकि अगले पांच दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना है, इसलिए प्रशासन ने लोगों को सचेत रहने को कहा है। नदियों, पुल-पुलियों और जलभराव वाले क्षेत्रों से दूरी बनाए रखने और मौसम अपडेट पर नजर रखने की अपील की गई है।

 

scroll to top