Close

फिंगेश्वर में दिव्यांगता स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन,कलेक्टर उइके ने किया निरीक्षण

Advertisement Carousel

 



गरियाबंद। कलेक्टर के आदेशानुसार समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में आज फिंगेश्वर में सिकल सेल जांच एवं दिव्यांगजनो के चिकित्सा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के अलावा दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यू.डी.आई डी. कार्ड भी बनाया गया। शिविर का आयोजन जनपद पंचायत फिंगेश्वर में किया गया। शिविर में कुल 156 दिव्यांगजन पंजीकृत किए गए।

शिविर में अस्थि रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, मनोरोग सहित अन्य प्रकार के विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित होकर दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य जांच किया। साथ ही आवश्यक सलाह प्रदान करते हुए हुए उपचार भी किया। शिविर में कलेक्टर श्री बी एस उईके ने पहुंचकर शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सकों द्वारा किए जा रहे स्वास्थ्य जांच का अवलोकन किया, एवं दिव्यांगजनों को शिविर का लाभ उठाने प्रेरित किया। इस दौरान समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री डी एस ठाकुर, एसडीएम  विशाल महाराणा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

scroll to top