Close

रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में मनाया गया डॉक्टर्स डे – मनोरंजन, सम्मान और संगीत के संग मनाया गया चिकित्सकों का योगदान


Ad
R.O. No. 13250/32

 



रायपुर। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (Doctors’ Day) के अवसर पर एक हर्षोल्लासपूर्ण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें अस्पताल के समर्पित डॉक्टरों के अमूल्य योगदान को सम्मानित किया गया। यह दिन स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में काम कर रहे चिकित्सकों के प्रति कृतज्ञता और सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है।

समारोह की शुरुआत विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों और गेम्स से हुई, जिसमें “Guess the Word” और “Pictionary” जैसे खेलों ने सभी डॉक्टरों और स्टाफ को न सिर्फ जोड़ा, बल्कि उनके चेहरों पर मुस्कान भी बिखेरी।

इस विशेष अवसर को डॉक्टर्स ने सुर में सुर मिलाकर और भी यादगार बनाया । संगीतमय माहौल ने पूरे कार्यक्रम को भावनात्मक और आत्मीय बना दिया।

कार्यक्रम के दौरान एक विशेष केक कटिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें अस्पताल प्रबंधन, वरिष्ठ चिकित्सकों और अन्य सभी विभागों के डॉक्टर्स ने हिस्सा लिया। हर कोई आपस में खुशियों को साझा करता नजर आया।
रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर, न केवल अपनी चिकित्सा सेवाओं के लिए जाना जाता है, बल्कि यहां डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के सम्मान और कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है। इस आयोजन ने डॉक्टरों को एक अवसर दिया कि वे रोज़मर्रा की व्यस्तता से बाहर निकलकर, एक-दूसरे के साथ मिलकर आनंद के पल साझा कर सकें।

scroll to top