Close

CG Promotion : 2798 शिक्षकों को प्राचार्य पद पर मिला प्रमोशन, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश


Ad
R.O. No. 13250/32

 



रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेशभर के शिक्षकों को बड़ा तोहफ़ा दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात कुल 2798 शिक्षकों को प्राचार्य पद पर प्रमोट कर दिया है। यह फैसला उन शिक्षकों के लिए राहत की खबर है जो वर्षों से प्रमोशनका इंतजार कर रहे थे।

जारी आदेश के मुताबिक 1320 व्याख्याता ,व्याख्याता (एल.बी.) और प्रधान पाठक को प्रमोट कर प्राचार्य बनाया गया है।इसके अलावा ई-संवर्ग के 1478 शिक्षकों को भी यही लाभ मिला है। इन सभी को अब उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में नई जिम्मेदारी दी जाएगी।यह आदेश स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय, नवा रायपुर से जारी किया गया है।

 

scroll to top