Close

किसान जवान संविधान जनसभा की तैयारी बैठक हुई राजिम में


Ad
R.O. No. 13250/32

राजिम। कांग्रेस पार्टी द्वारा राजिम विधानसभा स्तरीय बैठक आयोजित कर आने वाले 7 जुलाई को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे एवं के सी वेणुगोपाल के आगमन होना है जिस वजह से कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहे हैं ऐसे में राजिम विधानसभा के लिए प्रदेश कांग्रेस के सचिव आनंद पवार को प्रभारी बनाया है साथ ही साथ प्रथम पंचायत मंत्री अमितेश शुक्ल भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सतत प्रयत्नारत है।
उक्त अवसर पर कांग्रेस पार्टी द्वारा नियुक्त प्रभारी आनंद पवार ने सभी पदाधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा की यह कोई कार्यक्रम नहीं है यह एक आंदोलन है जो किसानों के लिए जवानों के लिए महिलाओं के लिए बेरोजगारों के लिए शिक्षकों के लिए एवं सभी वर्गों के लिए जिनके साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार तानाशाही कर रहे हैं।



साथ ही साथ मुख्य रूप से उपस्थित प्रथम पंचायत मंत्री अमितेश शुक्ला ने सभी जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेस पार्टी के तमाम पदाधिकारी को हिदायत देते हुए कहा हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के उपस्थिति में हो रहे आंदोलन में हम सबको अपनी सहभागिता निभानी है जिसके लिए हम सबको अपनी जिम्मेदारी तय करने की आवश्यकता है एवं अधिक से अधिक संख्या में 7 जुलाई को रायपुर पहुंचना।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए अमितेश शुक्ल एवं आनंद पवार ने कहा 7 जुलाई को एक नई क्रांति आएगी क्योंकि जिस तरह से नरेंद्र मोदी एवं विष्णु देव साय की भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा हर वर्ग को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ एक-एक कार्यकर्ता कदम से कदम मिलाकर आंदोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कमर कस लिए हैं।
राजिम विधानसभा से मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यक्रम के लिए लगभग 100 से 150 गाड़ियां जाएगी यह बात जिला अध्यक्ष एवं सभी ब्लॉक अध्यक्षों ने बताई।

उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश प्रतिनिधि युगल किशोर पांडे राजिम विधानसभा प्रभारी मनोज कंदोई जिला कांग्रेस अध्यक्ष भाव सिंह साहू ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रूपेश साहू ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छुरा बालमुकुंद मिश्रा महिला कांग्रेस अध्यक्ष मंजू ध्रुव युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव मिश्रा विधानसभा अध्यक्ष योगेश साहू आईटी सेल अध्यक्ष रामगुलाल साहू पूर्व प्रशासनिक महामंत्री विकास तिवारी शैलेंद्र साहू सुनील तिवारी पवन सोनकर फिंगेश्वर नगर पंचायत अध्यक्ष धनराज सूर्यवंशी ओमप्रकाश बंछोर करिम खान अनिल चंद्राकर कमलेश यदु प्रहलाद गंधर्व रिकेश साहू सदानंद निषाद के साथ-साथ सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

scroll to top