वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया है। दरअसल, गाजा में संघर्ष विराम की कोशिशों के बीच इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से व्हाइट हाउस में डिनर पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ट्रंप को यह बात बताई। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति को नोबेल पुरस्कार समिति को भेजा गया पत्र भेंट भी किया।
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि मैं आपको नोबेल पुरस्कार समिति को भेजा गया पत्र दिखाना चाहता हूं। इसमें आपको शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया है, जिसके आप हकदार हैं। इस पर ट्रंप ने नेतन्याहू का धन्यवाद अदा किया। ट्रंप ने कहा- मुझे इस बारे में नहीं पता था, आपका बहुत बहुत धन्यवाद। यह बहुत सार्थक है।
नेतन्याहू ने जमकर की ट्रंप की तारीफ़
अपनी पत्नी सारा के साथ डिनर के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे नेतन्याहू ने इस दौरान ट्रंप की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि इस्राइल, यहूदी और दुनिया भर के तमाम लोग उनकी प्रशंसा करते हैं। नेतन्याहू ने कहा कि मैं आपके नेतृत्व के लिए न केवल सभी इस्राइलियों की ओर से, बल्कि यहूदी लोगों और दुनिया भर के कई प्रशंसकों की ओर से सराहना और प्रशंसा व्यक्त करना चाहता हूं।
इससे पहले ट्रंप ने नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा के लिए डिनर की मेजबानी को अपना सौभाग्य बताया। साथ ही कहा कि नेतन्याहू उनके लंबे समय से मित्र हैं। ट्रंप ने कहा कि बीबी (बेंजामिन नेतन्याहू) और सारा का हमारे साथ होना सम्मान की बात है। वे लंबे समय से मेरे दोस्त हैं और हमने साथ मिलकर बहुत सफलता पाई है और मुझे लगता है कि भविष्य में यह और भी बड़ी सफलता होगी।
ईरान से वार्ता और रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी चर्चा
वार्ता के दौरान ट्रंप ने यह भी बताया कि हमने ईरान के साथ वार्ता तय की है और वे ऐसा करना चाहते हैं। इस दौरान ट्रंप के मध्य पूर्व दूत स्टीव विटकॉफ ने कहा कि बैठक संभवतः एक सप्ताह में हो सकती है। वार्ता के दौरान, रूस यूक्रेन जंग पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि यह संघर्ष जल्द समाप्त हो। मैं लोगों को मरते हुए नहीं देखना चाहता, भले ही उनकी राष्ट्रीयता कोई भी हो। ट्रंप ने कहा कि रूस-यूक्रेन के बीच जो भी हो रहा है वह निराश करने वाला है।