#प्रदेश

डॉ. वर्णिका शर्मा का बेमेतरा दौरा बना 3 बच्चों लिए जीवन का उपहार

Advertisement Carousel

० एक लापता बच्ची की खोज के लिए बनी एसआईटी



रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा की जिला बेमेतरा प्रवास में असाध्य रोग से पीड़ित तीन बच्चों को राहत मिली जब केसडबरी के तीन बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बना । मामला यह था कि तीन बच्चों को असाध्य व जटिल चर्म रोग होने के कारण बच्चों के आसपास कोई आना नहीं चाहता था, जिसके चलते बच्चों का कोई भी आवश्यक दस्तावेज नहीं बन पा रहा था और विभागीय योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहे थे ।

उक्त जानकारी मिलते ही अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा तुरंत केसडबरी पहुँची और बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर उनके स्वास्थ्य संबंधी की जानकारी प्राप्त की तथा बच्चों को लाभान्वित करने हेतु लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों को तीन दिवस में पूर्ण कराकर, पीड़ित बच्चों को त्वरित लाभ प्रदान करने के लिए निर्देशित किया गया । इसके फलस्वरूप तीन दिन में बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनवाया गया । इसके साथ ही अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा ने उन्हें एम्स रायपुर में निरंतर बाल कल्याण समिति को इलाज कराते रहने और आवश्यकता पड़ने पर आयोग से संपर्क करने के निर्देश दिये ।

इसी प्रवास में एक पीड़िता ने आकर बताया कि उनकी बच्ची जो लगभग 6 माह से लापता थीं उसकी खोज के लिए परेशान माता की स्थिति देखकर डॉ. वर्णिका शर्मा ने तत्काल पुलिस प्रशासन को उसी समय एफ.आई.आर. दर्ज करने और एस.आई.टी. गठित कर खोज करने के निर्देश दिए । अगले दिन ही एस.आई.टी. गठित कर दी गई एवं दल अन्य राज्य में खोज के लिए रवाना हो गया है ।