Close

छत्तीसगढ़ के 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, 9 में यलो अलर्ट,बारिश की गतिविधि कम होने से बढ़ी उमस और गर्मी

Advertisement Carousel

रायपुर। रायपुर में मंगलवार सुबह मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया। आसमान में घने बादल छाए रहे और कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, यह बदलाव बंगाल और बांग्लादेश की ओर बने लो-प्रेशर एरिया की वजह से है, जो प्रदेश में बारिश और तूफान के लिए अनुकूल स्थिति बना रहा है।



मौसम विभाग ने मंगलवार को सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर और रायगढ़ में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं बस्तर, गरियाबंद, महासमुंद, कोरिया, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM), मुंगेली, बिलासपुर, कोरबा और सरगुजा जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। बाकी जिलों में मौसम सामान्य रहने की संभावना है।

सोमवार को रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में मौसम सूखा रहा। बारिश न होने से दिन में गर्मी और रात में उमस ने लोगों को खासा परेशान किया। दुर्ग में सबसे अधिक तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस और राजनांदगांव में सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री दर्ज किया गया।

 

scroll to top