रायपुर। छत्तीसगढ़ मंगलवार शाम को हुई बारिश के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में देर रात से जमकर बारिश हो रही है। देर रात से हो रही बारिश के चलते एक बार फिर लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों में जमकर बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
इसके साथ ही विभाग ने रायपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, कबीरधाम, बालोद, बेमेतरा, बलौदाबजार, कांकेर समेत अधिकांश जिलों में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बारिश के साथ-साथ तेज आंधी तूफ़ान की भी संभावना जताई है। आपको बता दें कि, राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में देर रात से हो रही बारिश के चलते मौसम खुशनुमा हो गया है। बुधवार सुबह से ही सभी जगह बादल छाए हुए हैं और बारिश भी हो रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ आंधी-तूफ़ान और बिजली गिरने की संभावना भी जताई है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि, बिना किसी आवश्यक काम से घर के बाहर न निकले।