पटना। पटना एयरपोर्ट पर दिल्ली से पटना आ रहा इंडिगो का विमान संख्या 6E-2482 दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गयी. लैंडिंग के समय टचिंग प्वाइंट को नहीं छू सका. जिसके कारण विमान रनवे से आगे बढ़ने लगा. पायलट ने विमान को फिर से टेकऑफ कर दिया. पायलट की सूझबूझ से हादसा टल गया.
यात्रियों की अटकी सांसें: विमान में 173 यात्री सवार थे. सोमवार की रात 9:00 बजे पटना एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था. उसी समय ये घटना हुई. विमान लैंडिंग के बाद रनवे को टच ही नहीं कर रहा था. विमान रनवे से आगे बढ़ते जा रहा था. ऐसा होते देख पायलट फिर से विमान को ऊंचाई पर ले जाने लगे तो यात्रियों की सांसे अटक गई.
आसमान में चक्कर लगाने के बाद लैंड: पांच मिनट तक यात्रियों को समझ में नहीं आया कि विमान को टेकऑफ मोड में लाकर फिर से हवा के चक्कर क्यों लगाए जा रहे हैं. चार चक्कर लगाने के बाद विमान को पायलट ने सुरक्षित लैंडिंग करवाया, उसके बाद यात्रियों ने राहत महसूस की.
फ्लाइट ने किया ओवरशूट: पटना एयरपोर्ट का रनवे छोटा है, जिससे पायलट को लगा की वो रनवे पर विमान को नहीं रोक पाएंगे. ऐसे में विमान को दोबारा टेकऑफ करना ही सही समझा. जिस समय ऐसा हुआ यात्री परेशान हो गए. उन्हें लगा कि कोई विमान रनवे पर होगा या कोई इमरजेंसी होगी. क्रू मेंबर ने यात्रियों से कहा कि कोई इमरजेंसी नहीं हुई है. तकनीकी कारण से विमान को फिर से टेकऑफ किया गया है. चार-पांच मिनट में लैंडिंग हो जाएगी.
25 साल पहले की यादें हुई ताजा: 17 जुलाई 2000 की है. कोलकाता से दिल्ली जाने वाला एलायंस एयर का विमान पटना में लैंड करने वाला था. लैंडिंग से ठीक पहले तकनीकी खराबी हो गई. पायलट ने दोबारा विमान को टेकऑफ करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सका. इस कारण विमान गर्दनीबाग के सर्वेंट क्वार्टरों पर गिर गया. इस हादसे में 56 यात्रियों समेत क्रू के सभी सदस्य और पांच स्थानीय, कुल 66 लोगों की मौत हुई थी.