० एसडीएम के आदेश को नगरपालिका मानने तैयार नही
दिलीप गुप्ता
सरायपाली। नगरपालिका द्वारा नगर में गौरबपथ के निर्माण किये जाने के समय कांग्रेस की नगर सरकार के समय प्राक्कलन में किसी भी तरह का क्रासिंग अनावश्यक रूप से छोड़े जाने का कोई प्रस्ताव नही था किंतु जैसे ही भाजपा की नगर सरकार बनी तत्कालीन प्रभारी नपाध्यक्ष द्वारा व्यवसायियों को सुविधा दिए जाने के नाम से हिटलरशाही रवैय्या अपनाते हुवे लगभग 40- 50 क्रासिंग चुनाव जीतने के उद्देश्य से तूष्टिकरण की नीति अपनाते हुवे छोड़ा गया । जो अब दुर्घटनाओ का कारण बनता जा रहा है । पूरी तरह असुरक्षित इन डिवाइडरों को बन्द काईये जाने का निर्देश एसडीएम नम्रता चौबे द्वारा 20/2/25 की बैठक में दिया गया था किंतु आज 5 माह व्यतीत हो जिसने के बावजूद इसे बन्द नही किया गया । वही अग्रसेन चौक से जयस्तंभ चौक तक डिवाइडर का निर्माण भी एक षड्यंत्र के तहत नही कराया जा रहा है ।
नगर में अनावश्यक रूप से छोड़े गए क्रासिंगों को बन्द करने व अग्रसेन चौक से जयस्तंभ चौक के मध्य शीघ्र ही डिवाइडर की मांग के तहत असज संध्या 4 बजे यूथ कॉन्ग्रेस के समस्त कार्यकर्ता एसडीएम को ज्ञापन देंगे जिसमे मांग की गई है कि गौरवपथ में अनावश्यक रूप से छोड़े गए क्रासिंग को बन्द करने व अग्रसेन चौक से जयस्तंभ चौक तक डिवाइडर को निर्माण 13 अगस्त तक न किये जाने पर 14 अगस्त से धरना प्रदर्शन किए जाने संबंधी ज्ञापन सौंपा जायेगा । संभव है इस कार्यक्रम ने विधायक चातुरी नन्द भी शामिल हो सकती है.