Close

राजधानी में एक और साइबर ठगी : शेयर ट्रेडिंग के नाम पर युवती ने व्यापारी से ठग लिए 28 लाख

Advertisement Carousel

रायपुर। राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश भर में ऑनलाइन ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक व्यवसायी से शेयर ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 28 लाख रुपये की ठगी की गई है।



जानकारी के अनुसार, अमृत ट्रेडिंग के संचालक मोहिंदर पाल सिंह खुराना को एक अज्ञात युवती ने पहले फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, फिर व्हाट्सएप कॉल कर संपर्क में आई। युवती ने शेयर बाजार में तेज़ कमाई और मुनाफे का लालच देकर उन्हें अपने जाल में फंसा लिया।

पीड़ित व्यवसायी से HDFC बैंक के एक खाते में करीब 28 लाख रुपये जमा करवाए गए। जब खुराना ने पैसे वापस मांगे तो व्हाट्सएप पर उन्हें यह मैसेज आया – “आपके साथ ठगी हुई है।”

घटना की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात मोबाइल नंबर वाली युवती के खिलाफ FIR दर्ज की है। सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि सोशल मीडिया और ऑनलाइन निवेश के मामलों में सतर्क रहें, और किसी भी अनजान व्यक्ति के बहकावे में आकर कोई लेन-देन न करें।

 

scroll to top