Close

क्योंकि सास भी कभी बहू थी …. में मौनी रॉय और पुलकित सम्राट की भी होगी रीएंट्री

Advertisement Carousel

एंटरटेनमेंट न्यूज़। एकता कपूर का कल्ट शो, क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kyuki Saas Bhi Kabhi Kabhi Bahu Thi) जल्द ही सीमित एपिसोड के साथ टेलीविजन पर वापसी करने के लिए तैयार है। इस सीजन में भी आपको स्मृति ईरानी तुलसी विरानी के किरदार में देखने को मिलेंगी। इसके अलावा अमर उपाध्याय मिहिर विरानी के किरदार में नजर आएंगे।
अब खबरों की मानें तो बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय और पुलकित सम्राट भी इसके पार्ट 2 में नजर आ सकते हैं। दोनों 25 साल पहले आए शो के पहले भाग का भी हिस्सा थे।



मौनी रॉय और पुलकित करेंगे वापसी?
रिपोर्ट्स के अनुसार, मौनी ने कृष्ण तुलसी और पुलकित ने लक्ष्य विरानी का किरदार निभाया था। अब सीजन 2 में भी इनकी वापसी तय है। दोनों कथित तौर पर केवल छोटे-छोटे कैमियो करेंगे, लेकिन वे क्योंकि सास भी कभी बहू थी के रीबूट की कहानी के लिए महत्वपूर्ण होंगे।

इस सीजन में केवल 150 एपिसोड होंगे। मुख्य एक्टर्स के अलावा अपरा मेहता, हितेन तेजवानी और ओरिजनल शो के अन्य सदस्य भी शो में वापसी करने वाले हैं।

जानें क्यों दिखाए जाएंगे कम एपिसोड?
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’की वापसी पर बात करते हुए,एकता ने बताया कि शो में सीमित-एपिसोड इसलिए बनाए जा रहे हैं क्योंकि ये ओरिजनल कल्ट शो को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाया जा रहा है जिसने सालों से अपने लिए कई प्रशंसक जोड़े हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कहानी का एक उद्देश्य होगा और एक संदेश से प्रेरित होगी।

कब प्रसारित होगा शो?
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के नए सीजन का प्रीमियर 29 जुलाई को होगा और यह रोजाना रात 10:30 बजे टीवी पर प्रसारित होगा। कुछ दिन पहले, जब ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने 25 साल पूरे किए थे, स्मृति ने एक भावुक नोट लिखा था, जिसमें उन्होंने दर्शकों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया था। उन्होंने लिखा था, “25 साल पहले, एक कहानी भारतीय घरों में दाखिल हुई और चुपचाप अनगिनत जिंदगियों का हिस्सा बन गई। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सिर्फ एक शो नहीं था—यह एक भावना थी, एक याद थी, एक रस्म थी। एक ऐसा समय जब परिवार सब कुछ छोड़कर एक साथ बैठते थे… रोते थे, हंसते थे, उम्मीदें रखते थे।”

 

scroll to top