Close

पुरी में इंसानियत शर्मसार : बदमाशों ने 15 साल की मासूम लड़की को किया आग के हवाले, प्रशासन में मचा हड़कंप

Advertisement Carousel

पुरी। ओडिशा के पुरी जिले में शनिवार को बदमाशों ने एक 15 साल की मासूम लड़की को आग के हवाले कर दिया। बच्ची को गंभीर हालत में एम्स भुवनेश्वर ले जाया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रभारी उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने एक पोस्ट में घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मैं यह खबर सुनकर दुखी और स्तब्ध हूं कि पुरी जिले के बलंगा में कुछ बदमाशों ने सड़क पर एक 15 साल की लड़की पर पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी।



लड़की को एम्स भुवनेश्वर ले जाया गया
उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘लड़की को तुरंत एम्स भुवनेश्वर ले जाया गया है। उसके इलाज की सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इलाज का सारा खर्च सरकार वहन करेगी। पुलिस प्रशासन को दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।’

जानें क्या है मामला?
घटना बलंगा थाना क्षेत्र के बयाबर गांव में सुबह करीब 9 बजे हुई, जब लड़की अपनी सहेली के घर जा रही थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने उसे रोका, उसे जबरन भार्गवी नदी के किनारे ले गए और उसके शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़का और उसे आग लगा दी। घटनास्थल नुआगोपालपुर बस्ती स्थित उसके घर से लगभग 1.5 किलोमीटर और बलंगा पुलिस स्टेशन से लगभग 5-7 किलोमीटर दूर है। लड़की को आग लगाने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने आग बुझाई और बाद में उसे पिपिली सरकारी अस्पताल ले गए, जहां से उसे एम्स भेज दिया गया।

मौके पर पहुंचे पुरी के पुलिस अधीक्षक पिनाक मिश्रा ने कहा कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। फॉरेंसिक टीमें भी जांच में लगी हुई हैं। अभी तक किसी को हिरासत में या गिरफ्तार नहीं किया गया है। पिपिली उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) देबाशीष मिश्रा ने कहा कि लड़की की पीठ, पेट और अन्य हिस्से झुलस गए हैं। उन्होंने कहा, ‘अपराधियों को पकड़ने के लिए दो टीमें बनाई गई हैं। हम निजी घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों से सुराग तलाशने की कोशिश कर रहे हैं।’

तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश
पुरी की जिला कलेक्टर चंचल राणा ने कहा कि प्रशासन ने घटना को बहुत गंभीरता से लिया है और पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस बीच विपक्षी बीजद और कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने एम्स भुवनेश्वर का दौरा किया और लड़की के परिजनों और डॉक्टरों से मुलाकात की। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीकांत जेना ने कहा, ‘उसका अभी इलाज चल रहा है। हम उसके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’

 

scroll to top