Close

Himachal Pradesh : चंबा में बादल फटने से 39 सड़कें बंद, कई मकान क्षतिग्रस्त, 2 की मौत

Advertisement Carousel

चंबा। रविवार रात से जारी मूसलधार बारिश ने हिमाचल के चंबा जिले में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार चंबा जिले में कुल 39 सड़कें बंद हैं, जिनमें सबसे अधिक 18 सड़कों पर आवागमन ठप तीसा उपमंडल में है। इसके अलावा 214 विद्युत ट्रांसफॉर्मर बंद पड़े हैं, जिससे कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित है।



साथ ही 62 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं, जिनसे हजारों लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश के चलते जिले में 5 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनमें एक कच्चा मकान पूरी तरह और दो पक्के मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हैं। इसके अलावा एक गौशाला व एक छोटा पुल भी बारिश की भेंट चढ़ गया है। सबसे दुखद घटना उपमंडल चंबा के मैहला क्षेत्र में सामने आई, जहां धारवाला पटवार वृत्त के अंतर्गत भूस्खलन से एक मकान ढह गया।

हादसे में एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गई। घटना सोमवार तड़के करीब 3 बजे हुई। दोनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा भेज दिए गए हैं। तीसा उपमंडल के जुंगड़ा क्षेत्र में बादल फटने की सूचना मिली है, जिससे मक्की की फसल को नुकसान पहुंचा है। कुंठेड़ भटोरा क्षेत्र में एक कच्चा मकान पूरी तरह ढह गया, जबकि थाना क्षेत्र में दो पक्के मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं।

साथ ही एक गौशाला को भी नुकसान पहुंचा है। एक छोटा पुल भी भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुआ है। भटियात उपमंडल से भी एक मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने की सूचना है, जिसकी पुष्टि एसडीएम भटियात ने की है। प्रशासन की ओर से सभी प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों की निगरानी की जा रही है और क्षेत्रीय अमले को अलर्ट पर रखा गया है।

 

scroll to top