नई दिल्ली। एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI 2744 A320 (VT-TYA) सोमवार को मुंबई हवाई अड्डे पर उतरी और शहर में भारी बारिश के कारण रनवे से आगे निकल गई. यह फ्लाइट केरल के कोच्चि से मुंबई आ रही थी. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार खराब मौसम के कारण विमान लैंडिंग के तुरंत बाद रनवे से उतर गया.
रिपोर्ट्स के अनुसार लैंडिंग के दौरान विमान के तीन टायर फट गए और विमान का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया होगा. फिर भी विमान सुरक्षित रूप से टर्मिनल गेट तक पहुंचने में सफल रहा, जहां सभी यात्री और चालक दल के सदस्य बिना किसी घटना के उतर गए.
‘लैंडिंग के दौरान भारी बारिश’
एयर इंडिया ने घटना की पुष्टि करते हुए एक बयान जारी किया. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, “21 जुलाई 2025 को कोच्चि से मुंबई जा रही उड़ान संख्या AI2744 में लैंडिंग के दौरान भारी बारिश हुई, जिसके कारण लैंडिंग के बाद रनवे के बाहर निकल गया. विमान सुरक्षित रूप से गेट तक पहुंच गया और सभी यात्री और चालक दल के सदस्य उतर गए. विमान को जांच के लिए रोक दिया गया है. यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.”