Close

रायगढ़ के लैलूंगा में हाथियों ने मचाया आतंक, बच्चे को सूंड में उठाकर पटका, दो और लोगों की ली जान

Advertisement Carousel

रायगढ़। रायगढ़ जिले में लैलूंगा वन परिक्षेत्र के दो गांवों गोसाईडीह और मोहनपुर में सोमवार देर रात मादा हाथी और उसके शावक के हमले से हड़कंप मच गया। इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई घरों में तोड़फोड़ की गई।गोसाईडीह गांव में 3 साल का बच्चा अपने घर के पास खेल रहा था, तभी अचानक हाथी और उसका शावक वहां पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मादा हाथी ने मासूम को सूंड से उठाकर बार-बार पटका। मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई। यह दृश्य देखकर गांव के लोग दहशत में आ गए।



हाथी का तांडव यहीं नहीं रुका। इसके बाद वह मोहनपुर गांव पहुंचा जहां एक महिला अपने खेत में थी। हाथी ने उसे भी जोर से पटक दिया जिससे उसकी मौके पर ही जान चली गई। वहीं पास ही बने एक घर की दीवार को हाथी ने ध्वस्त कर दिया। दीवार के नीचे दबने से एक ग्रामीण की भी मौत हो गई।

कई घरों में की तोड़फोड़

घटना के बाद वन विभाग की टीम मंगलवार सुबह मौके पर पहुंची। हाथी के आतंक के चलते ग्रामीणों ने रात जागकर काटी। गांववालों ने बताया कि कई घरों की दीवारें टूट चुकी हैं और मवेशी भी इधर-उधर भाग गए हैं। मृतक महिला और पुरुष मोहनपुर गांव के निवासी हैं जबकि बच्चा अंगेंकेला गांव का बताया जा रहा है।

वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे हाथी की गतिविधियों से जुड़ी किसी भी सूचना पर तुरंत विभाग को जानकारी दें। साथ ही, जंगल के किनारे बसे गांवों में रहने वाले ग्रामीणों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग ने ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए विशेष दल भी भेजे हैं।

 

scroll to top