Close

अम्बिकापुर-कटघोरा नेशनल हाइवे में भीषण सड़क हादसा : शिक्षक-शिक्षिकाओं के वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर,दो की मौत

Advertisement Carousel

कोरबा। कटघोरा थाना क्षेत्र के अम्बिकापुर-कटघोरा नेशनल हाइवे पर पाली-तानाखार गाँव में आज बड़ा हादसा हो गया। दरअसल आज सुबह विंगर वाहन में सवार होकर करीब 12 शिक्षक, शिक्षिकाएं और स्टूडेंट्स पोंड़ी-उपरोड़ा के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से तेजी से आ रहे एक माजदा ट्रक ने उनके वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना के बाद सड़क पर चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को वाहन से बाहर निकाला और कटघोरा अस्पताल रवाना किया।



हादसे में दो महिला टीचर्स अंजना शर्मा और मंजू शर्मा की दर्दनाक मौत हो गई। दूसरे घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। घायलों में अभय श्रीवास्तव, देवराज प्रजापति, राहुल तंवर, गायत्री पीवी, दीपंकर दास, शुभ्रा चौबे, रिया सोलंकी, रूपिका शर्मा, निखिल यादव और रुचिका चटर्जी शामिल है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हादसा किन कारणों से हुआ इसकी जाँच की जा रही है।

 

scroll to top