Close

एसईसीएल कम्पनी स्तरीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की हुई तिमाही समीक्षा बैठक 

Advertisement Carousel

 



बिलासपुर। गुरुवार को निदेशक (मानव संसाधन) बिरंची दास, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन/प्रशासन/जनसंपर्क/राजभाषा) मनीष श्रीवास्तव, मुख्यालय के समस्त विभागों के विभागाध्यक्षों, विडियो कान्फ्रेंसिंग से जुड़े समस्त क्षेत्रों के नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर स्थित प्रशासनिक भवन सीएमडी सभाकक्ष में कम्पनी स्तरीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए निदेशक (मानव संसाधन) बिरंची दास ने कहा कि राजभाषा हिंदी में कार्य करने से कार्य में गुणवत्ता बढ़ जाती है, अतः हमें स्वेच्छा से प्रेरित होकर राजभाषा हिंदी में अधिकाधिक कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा स्वयं विभागाध्यक्षों सहित समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों को राजभाषा हिंदी में कार्य करने हेतु प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हम राजभाषा हिन्दी का अपने कार्यालयीन व दैनंदीन कार्यों में अधिकाधिक प्रयोग करें एवं समय-समय पर स्वमेव हिंदी पत्राचार की प्रगति की समीक्षा करें। साथ ही उन्होंने सभी क्षेत्रों और मुख्यालय में माह सितंबर में आयोजित राजभाषा पखवाड़ा का आयोजन गत वर्षों की भांति और अधिक वृहद स्तर पर करने का निर्देश दिया।

बैठक में क, ख एवं ग क्षेत्र में स्थित कार्यालयों के साथ हिंदी मुख्यालय के समस्त विभागों एवं समस्त क्षेत्रों की हिंदी पत्राचार प्रतिशतता बढ़ाने, राजभाषा अधिनियम की धारा 3 (3) का अनुपालन सुनिश्चित करने, अंग्रेजी में प्राप्त पत्रों का उत्तर हिंदी में दिए जाने, नोटशीट हिंदी में प्रस्तुत करने तथा छोटी-छोटी टिप्पणियां केवल हिंदी में लिखने, कम्पनी में प्रयोग में आने वाले मानक प्रपत्रों तथ कम्पनी की वेबसाईट द्विभाषी रूप में तैयार करने संबंधी कार्यसूची पर चर्चा हुई।

बैठक में एसईसीएल मुख्यालय के विभिन्न विभागों एवं क्षेत्रीय कार्यालयों के जनवरी-जून 2025 अवधि की हिंदी प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गयी। बैठक का संचालन वरीय प्रबंधक (राजभाषा) दिलीप सिंह ने किया.

 

scroll to top