बीजापुर। बीजापुर जिले के भोपालपटनम विकासखंड स्थित कन्या आश्रम छात्रावास में पढ़ने वाली 12वीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा के गर्भवती होने के सनसनीखेज मामले ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। 4 माह की गर्भवती छात्रा की पुष्टि होते ही सामाजिक संगठनों से लेकर राजनीतिक दलों तक इस मामले ने गंभीर रूप ले लिया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैजने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक 9 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। समिति को जल्द से जल्द घटनास्थल का दौरा कर अपनी रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।
विधायक सावित्री मंडावी की अगुवाई में होगी जाँच
कांग्रेस द्वारा गठित जांच समिति की संयोजक विधायक सावित्री मंडावी को बनाया गया है। उनके साथ देवती कर्मा, नीना रावतिया, सरिता चापा, गीता कमल, कमलापति मृगतृष्णा, रिंकी कोरम, पार्वती कश्यप और अनिता तेलम को समिति में शामिल किया गया है। यह समिति घटनास्थल पर जाकर छात्रा, अधीक्षिका, डॉक्टर और संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर वस्तुस्थिति स्पष्ट करेगी।