रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। बीते 24 घंटों में बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों में झमाझम बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग ने अब आगामी 48 घंटों के लिए प्रदेश के कुछ जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है।
रायपुर मौसम केंद्र के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण प्रदेश के मौसम में व्यापक बदलाव देखा जा रहा है। इसकी वजह से प्रदेश के उत्तर और दक्षिण दोनों हिस्सों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, बलरामपुर और जशपुर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अगले 48 घंटे में अत्यधिक बारिश की संभावना है। राज्य सरकार ने संबंधित जिलों के कलेक्टरों को सतर्क रहने और आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
वहीं मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, राजनांदगांव, बालोद, कबीरधाम, मुंगेली, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरबा, रायगढ़, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, कोरिया, सूरजपुर और सरगुजा जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है, जिससे नदी-नालों के जलस्तर में अचानक वृद्धि हो सकती है।