Close

छत्तीसगढ़ में नदी-नाले उफान पर, दुर्ग में तीन लोगों और बकरियों का SDRF ने किया रेस्क्यू

Advertisement Carousel

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर है. दुर्ग जिले के ग्राम रामपुर में नाला के किनारे बाढ़ में जीन ग्रामीण और बकरियां फंसे थे. इसकी जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और दुर्ग के कुम्हारी क्षेत्र में ग्राम सुरजीडीह नाला से तीन लोगों और बकरियों का सुरक्षित रेस्क्यू किया.



ग्रामीणों ने घटन की जानकारी दुर्ग कंट्रोल रूम में दी थी. इस पर एसडीआरएफ टीम तत्काल बचाव अभियान चलाया. कड़ी मशक्कत के बाद एक महिला, दो पुरुष समेत तीन बकरियों का सुरक्षित रेस्क्यू किया. सभी को कुम्हारी के आश्रय स्थल पर पहुंचाया गया.

 

scroll to top