Close

सुकमा में नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़, IED ब्लास्ट में दो जवान घायल, एक नक्सली को किया ढेर

Advertisement Carousel

सुकमा। नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से मंगलवार सुबह एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां डीआरजी ,सीआरपीएफ और एसटीएफ की संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई।



जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों की टीम नक्सलियों की गतिविधियों को देखते हुए जंगल में सर्चिंग अभियान पर निकली थी। उसी दौरान नक्सलियों ने पहले से घात लगाकर IED ब्लास्ट किया, जिसमें दो जवान घायल हो गए। हालांकि, जवानों ने बिना समय गंवाए मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली को मार गिराया।नक्सली अपने ‘शहीदी सप्ताह’ के दौरान इलाके में सक्रिय हैं, और इसी क्रम में उन्होंने घात लगाकर जवानों पर हमला कर दिया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए सुकमा एसपी किरण चव्हाण और सीआरपीएफ डीआईजी आनंद सिंह राजपुरोहित मुठभेड़ पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। पूरे इलाके में सुरक्षाबलों की तैनाती और सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है।

बता दें कि नक्सली 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मना रहे हैं, जिसमें वे अपने मारे गए साथियों की याद में विरोध प्रदर्शन और हिंसक गतिविधियों को अंजाम देते हैं। इसे देखते हुए सुरक्षाबलों ने पहले ही अभियान को तेज कर दिया था। इस मुठभेड़ से साफ है कि नक्सली एक बार फिर क्षेत्र में दहशत फैलाने की साजिश रच रहे हैं।

 

scroll to top