#प्रदेश

बालको पर जमीन कब्जा और अवैध निर्माण का आरोप -पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कलेक्टर को लिखा पत्र

Advertisement Carousel

-आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग



कोरबा। पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बालको (भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड) प्रबंधन पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा और निर्माण का आरोप लगाते हुए कलेक्टर अजीत वसंत को पत्र लिखा है। उन्होंने कोहलिया क्षेत्र में 19.60 एकड़ भूमि पर बालको के स्मेल्टर विस्तार के नाम पर किए गए निर्माण को लेकर दोषियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि इस मामले में केवल एक पटवारी पर कार्रवाई की गई है, जबकि बालको के अधिकारी और इसमें शामिल अन्य लोग खुले घूम रहे हैं।

अग्रवाल ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि बालको चेक पोस्ट के पास एक सरकारी रेत पांत की जमीन पर बालको प्रबंधन ने कथित तौर पर राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से अवैध कब्जा कर लिया था। जांच के बाद इस जमीन को वापस सरकारी तो दर्ज कर लिया गया है, लेकिन बालको का अवैध निर्माण अभी भी वहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि जहां छोटे व्यापारियों और रोजी-रोटी कमाने वालों के खिलाफ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है, वहीं बालको के बड़े अवैध निर्माण पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

धोखाधड़ी के अन्य मामले और पर्यावरण प्रदूषण का आरोप :
पूर्व मंत्री ने बालको प्रबंधन पर धोखाधड़ी के अन्य मामलों का भी खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि रोकबहरी में पौधारोपण के नाम पर वन विभाग से करीब 5 एकड़ भूमि बालको ने हासिल कर ली थी, लेकिन वहां पौधारोपण की जगह राखड़ डंप कर दिया गया। इसके बाद उसी क्षेत्र में करीब 20 से 25 एकड़ वन भूमि पर और कब्जा कर लिया गया, जहां 25-30 फीट ऊंचे राखड़ के टीले देखे जा सकते हैं। यह क्षेत्र अब बालको का अस्थायी राखड़ डेम बन गया है, जिससे बरसात में प्राकृतिक जल स्रोत प्रदूषित हो रहे हैं और गर्मी में राख उड़कर आसपास के क्षेत्रों में गंभीर प्रदूषण फैला रही है। अग्रवाल ने इस मामले की शिकायत पहले भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

आवासीय परिसर और इंदिरा मार्केट के बीच सड़क बंद करने की साजिश का आरोप :
जयसिंह अग्रवाल ने पत्र में यह भी कहा है कि बालकोनगर सेक्टर-6 बी और सी टाइप क्षेत्र में बालको द्वारा बनवाए जा रहे सेक्टर आवासीय परिसर और इंदिरा मार्केट के बीच की सड़क को भी बंद करने की साजिश चल रही है। यहां स्थित एक बड़े नाले को भी बालको प्रबंधन ने अपने कब्जे में ले लिया है और बाउंड्री वॉल बनाने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि इस सड़क और नाले का निर्माण निगम ने शासकीय भूमि पर कराया है। इस मार्ग को अवरुद्ध किए जाने से इंदिरा मार्केट और उसके पीछे वाले बसाहट की जल निकासी और लोगों का आवागमन बाधित होगा।

जिला कांग्रेस कमेटी, कोरबा के प्रवक्ता सुरेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि पूर्व मंत्री अग्रवाल ने कलेक्टर से बालको की कब्जे वाली संपूर्ण जमीन का सीमांकन कर कब्जा की गई शासकीय भूमि को नियमानुसार वापस लेने की कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इससे आम नागरिकों के मन में शासन-प्रशासन की कार्यशैली के प्रति विश्वास बनेगा।