Close

आज भी प्रासंगिक हैं मुंशी प्रेमचंद की रचनाओं पर हुआ व्याख्यान

Advertisement Carousel

मैट्स विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में प्रेमचंद जयंती रायपुर। उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती के अवसर मैट्स विश्वविद्यालय रायपुर के हिन्दी विभाग द्वारा व्याख्यान का आयोजन किया गया, साथ ही गोस्वामी तुलसीदास जयंती भी मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. माणिक विश्वकर्मा थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.के.पी. यादव ने की। श्री विश्वकर्मा ने अपने उद्बोधन में मुंशी प्रेमचंद के साहित्य व उनके विचारो का विस्तार से उल्लेख किया तथा उनकी सहजता व विनम्रता की सराहना की।



प्रो. के.पी. यादव ने मुंशी प्रेमचंद के विचारों को आत्मसात कर उनकी राह पर चलने की सलाह दी कार्यक्रम में विभिन्न विभागो के छात्र-छात्राओं ने भी उत्साह के साथ हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ. रेशमा अंसारी ने महान साहित्यकारों के विचारों को वर्तमान से जुड़ने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुपर्णा श्रीवास्तव ने किया। आभार डॉ. कमलेश गोगिया ने प्रदर्शित किया कार्यक्रम में डॉ. सुनीता तिवारी डॉ. मनोरमा चंद्रा , सुरभि सिंह, शेफाली दास व छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर मैट्स
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गजराज पगारिया , महानिदेशक प्रियेश पगारिया, उपकुलपति दीपिका ढांढ, कुलसचिव गोकुलानंदा पंडा ने कार्यक्रम की सराहना की।

scroll to top