कोंडागांव। कोण्डागांव जिले के बयानार सीएएफ कैंप से आत्महत्या की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां तैनात प्लाटून कमांडर ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही कैंप और स्थानीय पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक, मृतक प्लाटून कमांडर दिनेश सिंह चंदेल दुर्ग जिले के निवासी थे। घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इधर जवान के सुसाइड की घटना से साथी जवानों में हड़कंप मच गया। आत्महत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना के बाद कैंप में तैनात जवानों के बीच शोक और तनाव का माहौल है। सभी जवान इस आत्मघाती कदम से स्तब्ध हैं। अधिकारियों द्वारा जवानों की काउंसलिंग भी की जा रही है।
गौरतलब है कि 30 जुलाई को भी इसी तरह की एक घटना हुई थी, जब नक्सल मोर्चे पर तैनात सीआरपीएफ की 22वीं बटालियन के जवान पप्पू यादव ने छुट्टी से लौटने के बाद कैंप में आत्महत्या कर ली थी। वह बिहार के भोजपुर जिले के निवासी थे।
फिलहाल पुलिस द्वारा आत्महत्या के कारणों की गहन जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जवान के मोबाइल फोन व अन्य निजी दस्तावेजों की जांच से आत्महत्या की असली वजह सामने आने की उम्मीद की जा रही है।