Close

पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने कुछ घंटों के अंतराल पर राष्ट्रपति मुर्मु से की मुलाकात,उपराष्ट्रपति चुनाव का है मामला

Advertisement Carousel

 



नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कुछ घंटों के अंतराल पर राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से अलग-अलग मुलाकात की। मुलाकातों के कारणों का पता नहीं चल पाया है और न ही पीएमओ और न ही गृह मंत्रालय ने कोई बयान जारी किया है। राष्ट्रपति भवन ने मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं।

लेकिन विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक मामला उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर है, दरअसल उपराष्ट्रपति के चुनाव में राजनीतिक दल व्हीप जारी नहीं कर सकता और मोदी शाह को अंदेशा है कि आरएसएस से जुड़े सांसद, विपक्ष के साथ मिलकर, भाजपा के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार से क्राॅस वोटिंग ना कर दे।

वहीं दूसरी ओर मोदी जी ने भाजपा के 6 वरिष्ठ मंत्रियों को इंडिया गठबंधन के सभी दलों से मिलने और यह बात रखने की जिम्मेदारी दी गयी है कि उपराष्ट्रपति के चुनाव में विपक्ष अपना उम्मीदवार ना उतारें।

scroll to top