Close

Sehore: कुबेरेश्वर धाम में भीड़ से मची अफरा-तफरी ,कांवड़ यात्रा से पहले भीड़ में दबकर दो महिलाओं की मौत

Advertisement Carousel

 



सीहोर। सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम में मंगलवार सुबह भारी भीड़ के दौरान अफरा-तफरी मच गई। इस भगदड़ में दो महिलाओं की दबकर मौत हो गई। दोनों महिलाओं की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है। प्रशासन और पुलिस द्वारा मृत महिलाओं की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। घटनास्थल पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि कुबेरेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। इस हादसे से श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने फिलहाल स्थिति सामान्य होने तक लोगों से संयम बरतने की अपील की है।

कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन सतर्क

सावन माह में आयोजित होने वाली ऐतिहासिक कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा के सान्निध्य में 6 अगस्त को निकाली जाने वाली इस विशाल कांवड़ यात्रा में करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना जताई गई है। इसे देखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है, जो 5 अगस्त रात 12 बजे से 6 अगस्त रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगा।

प्रशासन ने आमजन से धैर्य और सहयोग बनाए रखने की अपील की है और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने को कहा है। ट्रैफिक डायवर्जन के दौरान प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल, यातायात कर्मी और मेडिकल टीमें तैनात रहेंगी, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।

भारी वाहनों के लिए तय हुआ विशेष मार्ग
भोपाल से इंदौर या देवास की ओर जाने वाले भारी वाहनों को अब सीधा मार्ग नहीं मिलेगा। इन्हें परवलिया क्षेत्र के मुबारकपुर जोड़ और खजूरी क्षेत्र के तुमड़ा जोड़ से होते हुए श्यामपुर–कुरावर–ब्यावरा–शाजापुर–मक्सी मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यही रूट इंदौर/देवास से भोपाल लौटने वाले भारी वाहनों के लिए भी रहेगा।

छोटे वाहनों के लिए वैकल्पिक रूट तय
भोपाल से आष्टा, देवास, उज्जैन या इंदौर जाने वाले छोटे वाहन अब सीहोर के न्यू क्रिसेंट चौराहे से भाऊखेड़ी जोड़ होते हुए अमलाहा मार्ग का उपयोग करेंगे। वापसी में भी वाहन इसी रूट से होकर भोपाल पहुंचेंगे।

जिला पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए 400 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जिनमें 4 डीएसपी, 7 थाना प्रभारी और 30 सब-इंस्पेक्टर शामिल हैं। कई जवानों को बाहरी जिलों से बुलाया गया है, जिससे स्थानीय पुलिस को अन्य कार्यों में लगाया जा सके।

scroll to top