एंटरटेनमेंट न्यूज़। विवादों के बाद विजय राज स्टारर उदयपुर फाइल्स 8 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इस फिल्म को पहले बैन करने की बात की जा रही थी। कन्हैया लाल के हत्याकांड पर आधारित फिल्म की कहानी पर ट्रेलर रिलीज के बाद से ही काफी विवाद हो रहा था।
अब फिल्म के निर्माता अमित जानी का कहना है कि मूवी रिलीज के बाद से उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। एक्स से बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्हें एक नंबर से बार-बार कॉल आ रही है और एक शख्स उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है।
अभी पिछले ही महीने, केंद्र सरकार ने उदयपुर फाइल्स के निर्माता को दिल्ली और उत्तर प्रदेश में ‘Y’ श्रेणी की सशस्त्र सुरक्षा प्रदान की थी। यह सुरक्षा सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्माता को पुलिस से संपर्क करने और सुरक्षा मांगने की अनुमति दिए जाने के कुछ दिनों बाद दी गई है क्योंकि उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया था। वाई श्रेणी की सुरक्षा में कमांडो सहित 8 से 11 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं जो व्यक्ति की चौबीसों घंटे सुरक्षा करते हैं।
साल 2022 का है मामला
‘उदयपुर फाइल्स’ कन्हैया लाल साहू नामक एक दर्जी की हत्या पर आधारित है। यह घटना 2022 में हुई थी और फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए याचिकाएं दायर की गई थीं। हालांकि, केंद्र सरकार ने 6 अगस्त को फिल्म को मंजूरी दे दी और निर्माताओं ने इसे 8 अगस्त को रिलीज करने का फैसला किया।