Close

नशेड़ी युवकों ने हिन्दू देवताओं की प्रतिमा के साथ की अभद्रता: मूर्तियों को मारे थप्पड़ ,हिंदू संगठनों में आक्रोश

Advertisement Carousel

 



कांकेर। कांकेर जिले से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में तीन युवक नशे की हालत में भगवान श्रीराम और भगवान हनुमान की प्रतिमाओं के साथ छेड़छाड़ करते नजर आ रहे हैं।

वीडियो कांकेर के कोतवाली थाना क्षेत्र के नवागांव स्थित ईशान वन का बताया जा रहा है। इसमें एक शर्टलेस युवक पहले प्रतिमाओं के साथ गलत ढंग से पेश आता है और फिर थप्पड़ मारता है। इस दौरान अन्य युवक भी उसके साथ शामिल हो जाते हैं।

वीडियो में कैद हुई युवाओं की हरकतें

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मुख्य आरोपी नशे में धुत होकर प्रतिमाओं का अपमान कर रहा है। उसके साथ खड़े अन्य युवक न केवल इस हरकत में उसका साथ देते हैं, बल्कि कैमरे के पीछे खड़े होकर इस घटना को रिकॉर्ड करते हुए हंसते भी हैं। यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया।

हिंदू संगठनों ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि इस तरह की हरकतें समाज में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाली हैं। संगठनों ने वीडियो में नजर आने वाले युवकों की पहचान भी कर ली है। इनके नाम महेश कोर्राम ,शिवलाल ,लोचन ,संजीव मरकाम और उनके साथी बताए गए हैं, जो कोण्डागांव जिले के आलोर निवासी हैं।

संगठनों का कहना है कि घटना में तीन से चार युवक प्रत्यक्ष रूप से शामिल थे, जबकि बाकी कैमरे के पीछे खड़े होकर वीडियो बना रहे थे। उन्होंने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

पुलिस कर रही जांच
स्थानीय पुलिस ने वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पहचान किए गए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही, सोशल मीडिया पर इस तरह की आपत्तिजनक सामग्री फैलाने वालों पर भी नजर रखी जा रही है।

 

scroll to top