Close

पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना की बढ़ीं मुश्किलें, ED ने इस मामले में भेजा नोटिस

Advertisement Carousel

 



स्पोर्ट्स न्यूज़ । पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें 1xBet बेटिंग ऐप मामले में पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। रैना को बुधवार को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में पेश होना होगा। दरअसल रैना इस ऐप के ब्रांड एंबेसडर हैं और ईडी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है।

ईडी की जांच के घेरे में सुरेश रैना के अलावा कई अन्य क्रिकेटर और बॉलीवुड की हस्तियां भी हैं। हाल ही में हैदराबाद की मियापुर पुलिस ने बेटिंग ऐप को प्रमोट करने के आरोप में अभिनेता राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, मांचू लक्ष्मी और निधि अग्रवाल समेत 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।

पुलिस का मानना है कि ये सट्टेबाजी ऐप्स युवाओं को झूठी उम्मीदें देकर उन्हें जुए की लत की ओर धकेलते हैं जिससे समाज में वित्तीय संकट जैसी समस्याएँ बढ़ रही हैं।

जानें क्या है मामला?

ED इस बात की जांच कर रही है कि 1xBet बेटिंग ऐप के जरिए किस तरह मनी लॉन्ड्रिंग की गई। सुरेश रैना का नाम इस मामले में इसलिए आया है क्योंकि वह इस ऐप के ब्रांड एंबेसडर थे। पुलिस ने यह भी पाया है कि ये ऐप्स सीधे तौर पर जुआ कानूनों का उल्लंघन करते हैं।

 

scroll to top