रायपुर। गांधी चौक स्थित महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय के IQAC, NCC एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा महाविद्यालय परिसर में विशाल स्वास्थ्य जाँच एवं रक्तदान शिविर का महाआयोजन किया गया। शिविर शिवनाथ ब्लडबैंक के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित किया गया। इस शिविर में स्वास्थ्य जाँच एवं दंत जाँच के लिए श्रीराम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, नेत्र जांच के लिए ए एस जी आई हॉस्पिटल तथा रक्त परीक्षण एवं जाँच के लिए शिवनाथ ब्लड बैंक के विशेषज्ञ उपस्थित थे। शिविर में 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया एवं लगभग 50 यूनिट से अधिक रक्तदान किया गया।
रक्तदान करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र के साथ प्रोत्साहन स्वरूप हेलमेट प्रदान किया गया। शिविर के आयोजन के संदर्भ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. देवाशीष ने कहा कि महाविद्यालय में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं सामाजिक दायित्व का आभास कराने के लिए इस प्रकार का आयोजन लगातार किया किया जाता है। आगे उन्होंने कहा कि स्वस्थ तन में स्वस्थ मन का वास होता है इसी भावना को ध्यान में रखकर विशाल स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के सफल आयोजन में प्रो. ललित मोहन वर्मा, डॉ. लक्ष्मीकांत साहू,प्रो. सुधीर जैन, विजय शर्मा, प्रो. प्रीतम दास, लोकेश साहू एवं महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यकर्ता विद्यार्थियों का विशेष सहयोग रहा।