Close

स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के छत्तीसगढ़ भवन में ध्वजारोहण

Advertisement Carousel

 



दिल्ली। नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन में आज स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आवासीय आयुक्त श्रीमती श्रुति सिंह ने ध्वजारोहण कर उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस अधिकारियों एवं उनके परिजनों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और देश के प्रति कर्तव्यनिष्ठा की याद दिलाता है।

ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया और उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों ने देशभक्ति के गीतों के साथ माहौल को देशप्रेम से ओत-प्रोत कर दिया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ भवन के अधिकारी, कर्मचारी और परिजनों ने मिलकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं एक-दूसरे को दीं और देश के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की।

scroll to top