# Tags

छत्तीसगढ़ में आज भी होगी भारी बारिश, गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना

Advertisement Carousel

रायपुर। उत्तरी आंध्र प्रदेश तट पर बने के असर से छत्तीसगढ़ में अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है, वहीं मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश होगी।
बीते 24 घंटों में प्रदेश के सभी संभागों में कई जगह हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। वहीं दुर्ग और बस्तर संभागों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई। राजनांदगांव में सबसे अधिक 119 मिमी बारिश दर्ज की गई। अधिकतम तापमान रायपुर में 33.4°C और न्यूनतम तापमान राजनांदगांव में 20°C दर्ज किया गया।



मौसम विभाग के अनुसार, कल प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। वहीं कुछ जिलों जैसे सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कांकेर, राजनांदगांव और धमतरी में भारी बारिश के साथ मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।

राजधानी रायपुर में 16 अगस्त को आकाश सामान्यतः बादलमय रहेगा और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 26°C रहने का अनुमान है।